मुंबई । फराह खान अपने मजेदार और बेबाक यूट्यूब व्लॉग्स से खूब चर्चा में हैं। लेकिन इन वीडियोज में सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान उनका कुक दिलीप खींचता है। अब तो दिलीप भी काफी फेमस हो चुके हैं। ताजा एपिसोड में फराह और दिलीप ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट प्रणित मोरे के मुंबई वाले घर गए। वहां दोनों ने स्वादिष्ट खाना बनाया और प्रणित के स्टैंड अप कॉमेडी के बारे में भी बात की। प्रणित के पापा ने फराह से पूछा कि क्या दिलीप ने वो बड़ी कार खरीद ली है, जो किसी वीडियो में दिखी थी? फराह ने मजाक में कहा, ‘नहीं, अभी भी दिलीप दोपहिया गाड़ी ही चलाते हैं।’ फिर फराह ने खुद दिलीप से पूछा, ‘सच में कार ले ली क्या?’ दिलीप ने तपाक से जवाब दिया, ‘आपकी बीएमडब्ल्यू वाली है ना।’ प्रणित ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘दिलीप को अपने गांव में सबको बताना चाहिए कि बीएमडब्ल्यू उनकी अपनी कार है।’
पहले दिलीप ने एक व्लॉग में बताया था कि उन्होंने दिल्ली में सिर्फ 300 रुपये में काम शुरू किया था। लेकिन फराह के घर में उनकी शुरुआती सैलरी 20,000 रुपये थी। फराह कहती हैं कि अब उनकी सैलरी बहुत बढ़ चुकी है। साथ ही यूट्यूब व्लॉग्स से होने वाली कमाई में दिलीप को भी अच्छा हिस्सा मिलता है। खाना बनाने के अलावा फराह ने दिलीप के साथ ट्रैवल व्लॉग भी शुरू किए हैं। उन्होंने दिलीप को मालदीव की अपनी पहली विदेश यात्रा पर भी ले गई थीं। दिलीप अब कई बड़े ऐड्स में भी नजर आ चुके हैं। कुल मिलाकर, फराह और दिलीप की जोड़ी अब इंटरनेट पर धमाल मचा रही है।