संवेदनशील आरओडब्ल्यू क्षेत्र में पुलिस–इंडियनऑयल का संयुक्त जागरूकता अभियान

एसपी सिटी मथुरा ने ग्रामीणों से किया नियमों के सख्त पालन का आह्वान, 150 पौधों का वितरण

मथुरा । पेट्रोलियम पाइपलाइनों जैसी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा को लेकर मथुरा में पुलिस प्रशासन और इंडियनऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने संयुक्त रूप से बड़ा जागरूकता अभियान चलाया। मथुरा इंडियनऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स के क्षेत्राधिकार अंतर्गत ग्राम सेरसा में राइट ऑफ वे (ROW) के सर्वाधिक संवेदनशील क्षेत्र में ग्राम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा श्री राजीव कुमार सिंह स्वयं ग्रामीणों के बीच पहुंचे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने ग्रामीणों से आरओडब्ल्यू क्षेत्र में निर्धारित डूज़ एंड डोंट्स का सख्ती से पालन करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि पेट्रोलियम पाइपलाइनों को क्षति पहुंचाने या किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी ने कहा कि पाइपलाइन केवल इंडियनऑयल की नहीं, बल्कि देश की ऊर्जा सुरक्षा से जुड़ी राष्ट्रीय संपत्ति है, जिसकी रक्षा में ग्रामीणों की भूमिका बेहद अहम है।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी अनिल कुमार ने भी पाइपलाइन सुरक्षा और संरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए ग्रामीणों से पुलिस एवं प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीणों को 150 पौधों का वितरण किया गया। साथ ही आरओडब्ल्यू क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए डूज़ एंड डोंट्स से संबंधित कैलेंडर भी ग्रामीणों में वितरित किए गए।

इंडियनऑयल के उपमहाप्रबंधक एवं स्टेशन इंचार्ज बी.पी. पोद्दार ने ग्राम सेरसा को सदैव के लिए पिल्फरेज मुक्त पंचायत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्रहित में पाइपलाइन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करते हुए इंडियनऑयल की विदुषी सीएसआर योजना की जानकारी दी, जिसके तहत ग्राम के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन एवं सहायता प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में ग्राम सेरसा के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पाइपलाइनों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा श्री राजीव कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी श्री अनिल कुमार, थाना प्रभारी फरह श्री छोटे लाल, उपमहाप्रबंधक एवं स्टेशन इंचार्ज श्री बी.पी. पोद्दार, वरिष्ठ प्रबंधक श्री पुष्पराज पटेल तथा प्रबंधक श्री विपिन यादव सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।