मथुरा में संक्रांति पर नगर निगम अधिकारियों ने उड़ाई पतंग , आसमान से दिया स्वच्छता का संदेश

मथुरा । मकर संक्रांति के पर्व पर मथुरा में इस बार पतंगें सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं बनीं, बल्कि स्वच्छता का मजबूत संदेश लेकर आसमान में उड़ीं। नगर भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में नगर निगम मथुरा–वृंदावन के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार ने निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पतंग उड़ाकर स्वच्छ शहर का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान उड़ाई गई नीली और हरी पतंगें प्रतीक बनीं गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण (सोर्स सेग्रीगेशन) की। अधिकारियों ने बताया कि नीली पतंग गीले कचरे और हरी पतंग सूखे कचरे का संदेश दे रही थी, ताकि आमजन को सरल तरीके से यह समझाया जा सके कि स्वच्छता की शुरुआत घर से ही होती है।

अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार ने कहा कि स्वच्छता किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है। जब तक हर नागरिक अपने घर से कचरा अलग नहीं करेगा, तब तक स्वच्छ मथुरा–वृंदावन का सपना अधूरा रहेगा। नगर निगम जनभागीदारी से ही इस लक्ष्य को हासिल करेगा।
इस अनोखी पहल में निगम कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पतंगबाजी के साथ-साथ स्वच्छता को लेकर संवाद हुआ और लोगों को जागरूक किया गया। आसपास मौजूद नागरिकों ने नगर निगम की इस अभिनव सोच की सराहना की और इसे बच्चों व युवाओं से जोड़ने वाला प्रभावी माध्यम बताया। त्योहार के रंग और जिम्मेदारी के संगम ने यह संदेश साफ कर दिया कि अगर आदत बदली जाए, तो शहर की सूरत बदली जा सकती है।