BIG BREAKING : मथुरा में फर्जी पत्रकारों पर बड़ी कार्रवाई, वसूली–धमकी के आरोप में तीन यूट्यूबर पर FIR
गौशाला में जबरन घुसने की कोशिश, खुद को मीडियाकर्मी बताकर ब्लैकमेलिंग का आरोप
मथुरा/नौहझील । मथुरा में फर्जी पत्रकारों और कथित यूट्यूबरों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। नौहझील क्षेत्र में गौशाला में जबरदस्ती घुसने और वसूली के लिए धमकाने के आरोप में तीन कथित मीडियाकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई नगर पंचायत नौहझील के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार की तहरीर पर की गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपित युवकों ने खुद को पत्रकार बताते हुए दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन अपनी कोई वैध मीडिया पहचान या अधिकृत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में सामने आया है कि तीनों युवक यूट्यूब चैनल चलाते हैं और मीडिया के नाम पर अवैध वसूली का प्रयास कर रहे थे।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
थाना नौहझील में बीएनएस की धारा 329(3), 324(4), 351(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपितों के नाम—
कमलकांत पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी गांधी नगर बाजना, थाना नौहझील
अजय पुत्र गिरिराज, निवासी गांधी नगर बाजार, थाना नौहझील
कुनाल पुत्र राकेश, निवासी गांधी नगर बाजना, थाना नौहझील
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि फर्जी पहचान, दबाव और ब्लैकमेलिंग के मामलों पर अब जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। यह कार्रवाई केवल शुरुआत है, आने वाले दिनों में और भी कथित फर्जी पत्रकार व यूट्यूबर प्रशासन के रडार पर हैं। स्थानीय स्तर पर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग मोबाइल कैमरा और फर्जी आईडी लेकर खुद को पत्रकार बताकर दुकानदारों, संस्थाओं और अधिकारियों पर दबाव बनाते हैं। अब ऐसे तत्वों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। जानकारों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से असली पत्रकारिता की साख बचाने में मदद मिलेगी। प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि मीडिया के नाम पर उगाही, धमकी और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।