गुरु गोविंद सिंह प्रकाशोत्सव पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, नगर कीर्तन में दिखा शौर्य और भक्ति का अद्भुत संगम
मथुरा। गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाशोत्सव के अवसर पर रविवार को नगर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। राधा नगर स्थित गुरुद्वारे से पंच प्यारों की अगुवाई में शुरू हुए इस नगर कीर्तन में श्रद्धा, शौर्य और सेवा का अनुपम दृश्य देखने को मिला। नगर कीर्तन ने पूरे शहर को भक्ति, सेवा और शौर्य के रंग में रंग दिया।
फूलों से सजी श्री गुरु ग्रंथ साहिब की भव्य पालकी के दर्शन के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पालकी का स्वागत किया गया। गुरु के नाम का अटूट लंगर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने सहभागिता की।
नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाते हुए गतका पार्टियों ने तलवारबाजी और युद्ध कला के हैरतअंगेज करतब दिखाए। कलाकारों के शौर्यपूर्ण प्रदर्शन ने राहगीरों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं नन्हे बच्चों के साहस और कौशल ने विशेष रूप से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
शबद-कीर्तनी जत्थों द्वारा किए जा रहे गुरुवाणी गायन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुसज्जित पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छवि देखते ही बनती थी। साद-संगत पंच प्यारों के आगे झाड़ू लगाने की सेवा करते हुए चल रही थी, जो सिख परंपरा की सेवा भावना को दर्शाती है।
नगर कीर्तन गुरुद्वारा राधा नगर से प्रारंभ होकर कृष्णा नगर गुरुद्वारा, सौंख रोड, भूतेश्वर, डीग गेट होते हुए मसानी स्थित गुरुद्वारा नानक बगीची पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर आगरा गुरु का ताल से संत बाबा प्रीतम सिंह जी अपने जत्थे एवं साद-संगत के साथ विशेष रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम में रघुवीर सिंह औबराय, रानी आहूजा, जगदीश आहूजा, ज्ञानी गुरनाम सिंह तीर, मिंदर सिंह, लाडो आहूजा, शिव अरोड़ा, जितेंद्र सिंह, चंदर आहूजा, बलविंदर सिंह, आई.पी. सिंह, मनप्रीत सिंह, जसनूर सिंह, हरविंदर सिंह, सोहन सिंह, जगदीश सिंह चावला बंटी, तरजिंदर सिंह चावला, गुरजीत सिंह चावला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।