BREAKING: चौमुहाँ में रिटायर्ड रेलवे कर्मी की पीट-पीटकर हत्या, लाठी-डंडों से हमला कर सड़क पर छोड़ा अधमरा

चौमुहाँ (मथुरा)। थाना छाता क्षेत्र के ग्राम सिहाना में दबंगों की बर्बरता सामने आई है। रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी 70 वर्षीय बाबूलाल की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावर वृद्ध को मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। इलाज के दौरान बाबूलाल ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा लिया है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को बाबूलाल का रास्ता रोककर कमल पुत्र रघुवीर और तरुण पुत्र रघुवीर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बाबूलाल को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही बाबूलाल की मौत हो गई।

मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने थाना छाता में तहरीर देकर आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष के सौरभ पुत्र रघुवीर, अनीता पत्नी रघुवीर और रघुवीर पुत्र चेतराम द्वारा पहले भी लगातार गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां दी जाती रही हैं। इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में बुजुर्गों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कोतवाली प्रभारी छाता कमलेश सिंह ने बताया कि घटना के दिन ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर अन्य धाराएं तरमीम कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।