गोवर्धन रोड पर ऑटो चालकों की गुंडई, सवारी ढो रहे वाहनों को जबरन रोका, सड़क पर मचा हंगामा

मथुरा। गोवर्धन रोड पर ई-रिक्शा व ऑटो चालकों ने नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए जा रहे रजिस्ट्रेशन के विरोध में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित चालकों ने सवारी ले जा रहे अन्य ऑटो चालकों को जबरन रोक लिया, जिससे कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी और जाम जैसे हालात बन गए।
हंगामा कर रहे चालकों का कहना था कि नगर निगम द्वारा वसूली जा रही 3 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस अनुचित है और इसी के विरोध में वे सड़क पर उतरे हैं। प्रदर्शन के दौरान चालकों ने आवाजाही बाधित कर दी, जिससे राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मामले की सूचना मिलते ही थाना हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे ऑटो चालकों को कड़ी फटकार लगाई। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी कि सड़क जाम करने और जबरन वाहन रोकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की सख्ती के बाद ऑटो चालक मौके से खिसक गए और स्थिति सामान्य हुई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।