मथुरा। नए वर्ष की शुरुआत जनपद मथुरा में क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन के संकल्प के साथ की गई। मुंडोना रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा बरसाना, गोवर्धन, बलदेव एवं फरह ब्लॉकों में उपचाररत क्षय रोगियों के लिए पौष्टिक सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 550 से अधिक रोगियों को पोषण सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजीव यादव द्वारा क्षय रोगियों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए आई-कार्ड युक्त कैलेंडर का विमोचन किया गया। उन्होंने बताया कि यह कैलेंडर रोगियों के लिए केवल तिथि-पत्रक नहीं बल्कि एक स्वास्थ्य डायरी के रूप में कार्य करेगा, जिसमें रोगी दवा सेवन की जानकारी, परिजनों के नाम, उनकी जांच स्थिति, मासिक वजन एवं उपचार से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारियां दर्ज कर सकेंगे। इससे दवा पालन में नियमितता और उपचार में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक बलदेव डॉ. बिजेंद्र सिसोदिया एवं चिकित्सा अधीक्षक फरह डॉ. रामवीर सिंह ने क्षय रोगियों को नियमित उपचार, संतुलित आहार और सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रोगियों को अपने स्वास्थ्य की स्वयं देखभाल की शपथ दिलाई गई, वहीं उनके परिजनों को भी उपचार अवधि में रोगी की नियमित देखभाल एवं मानसिक सहयोग का संकल्प दिलाया गया।
संस्था की ओर से डॉ. लक्ष्मीकांत गौर ने कहा कि यह पहल केवल पोषण वितरण तक सीमित नहीं है बल्कि क्षय रोगियों में आत्मबल, आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का प्रयास है। मानसिक रूप से सशक्त रोगी ही उपचार को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकता है। कार्यक्रम के सफल संचालन में जिला पीएमडीटी समन्वयक नवल किशोर सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा संस्था के अनेक प्रतिनिधियों का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में डॉ. चंद्र बल्ली, डॉ. विक्रमादित्य, पंकज यादव, शिव कुमार, निश्चल कुमार, अंकित शुक्ला, मंजीत गौर, मुकेश कुमार, अनूप कुमार, सत्यवीर, पुष्पेन्द्र, तेजवीर, राजेश यादव, दीपक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.