मथुरा में निर्वाचन नामावली विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 का शुभारंभ

मथुरा। निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 का औपचारिक शुभारंभ आज जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बी.एस.ए. कॉलेज के सभागार में किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची अत्यंत आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत दिनांक 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक मतदाता सूची से संबंधित दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इस दौरान नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे, अपात्र मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे तथा नाम, पता अथवा अन्य विवरणों में त्रुटियों का सुधार किया जाएगा।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से कार्य करें, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रह जाए। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी मतदाता प्रविष्टियों की जांच करें और आवश्यक सुधार अवश्य कराएं।

कार्यक्रम में कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी (वित्त/रा.) पंकज वर्मा एसडीएम सदर अभिनव जैन आदि अधिकारी मौजूद रहे।