गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में धूमधाम से मना गुरु गोविन्द सिंह का 559वां प्रकाशोत्सव

मथुरा। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा तिलक द्वार होलीगेट में सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी का 559वां प्रकाशोत्सव अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन की शुरुआत दिनांक 3 जनवरी को परम श्री अखंड पाठ से हुई जिसका विधिवत समापन आज 5 जनवरी को हुआ।
प्रकाशोत्सव के अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में विशेष दीवान सजाया गया। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गुरुनाम सिंह द्वारा कीर्तन किया गया तथा श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के महान जीवन, त्याग, शौर्य और धर्म रक्षा के संदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। संगत गुरु वाणी से भावविभोर नजर आई।
धार्मिक कार्यक्रम के उपरांत सामूहिक अरदास की गई। इसके बाद गुरु की असीम कृपा स्वरूप अटूट लंगर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुंवर नरेंद्र सिंह, डॉ. देवेंद्र यादव, गौरव, महेश काजू, यतेंद्र मुकद्दम, त्रिलोचन सिंह, सतीश अंशुमन, मनजीत कौर, बबली, हरवेंद्र कौर, सतीश अरोड़ा ‘गुल्लु’ सहित अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन मालिक अरोड़ा द्वारा किया गया जबकि समापन अवसर पर सतनाम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।