मथुरा कांग्रेस की मासिक बैठक में मनरेगा से गांधी नाम हटाने का किया विरोध

मथुरा । जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर की अध्यक्षता में सेठबाड़ा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ-साथ समसामयिक राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाना, गांधी के देश में ही उन्हें अप्रतिष्ठित करने की साज़िश है, जो गोडसेवादी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी विश्व के 150 से अधिक देशों में सम्मान और प्रेरणा के प्रतीक हैं तथा 80 से अधिक देशों में सड़कों, चौराहों और उद्यानों के नाम उनके नाम पर हैं। अनेक देशों में गांधी जी की प्रतिमाएं उनके विचारों की स्मृति के रूप में स्थापित हैं।

श्री धनगर ने कहा कि ऐसे में मनरेगा से गांधी का नाम हटाना भाजपा सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है, जिसे कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता स्वीकार नहीं कर सकता। उन्होंने घोषणा की कि इसके विरोध में शीघ्र ही प्रत्येक ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं ग्रामसभा स्तर पर भाजपा की गोडसेवादी सोच को जनता के बीच उजागर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद स्तर पर पदयात्रा आयोजित की जाएगी, जो प्रत्येक ब्लॉक, ग्राम पंचायत और ग्रामसभा से होकर गुजरेगी। इस दौरान जिले के पदाधिकारी रात्रि प्रवास भी करेंगे।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय भी लिया गया कि आर.एस.एस. प्रमुख मोहन भागवत को संविधान की एक प्रति एवं राष्ट्रीय तिरंगा भेंट करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

बैठक का संचालन वैद्य मनोज गौड़ ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि, बालवीर प्रधान, राखी चौहान, आरती चौधरी, प्रवीण ठाकुर, शैलेंद्र चौधरी, राजा गौतम, रिंकू गौतम, भगवान सिंह, जिलानी कादरी, रमेश कश्यप, अभय प्रताप सिंह, अरनव चौधरी, दीपक दीक्षित, शाहिद कुरेशी, हाशिम हुमेर, अशोक सैनी, गौरी शंकर यादव, शैलेश यादव, संदीप चौधरी, अनवर फारुकी, पंकज चौधरी, खुशीराम पटेल, दीपा चौहान, रामवती, राजेश कुमार, विवेक कुमार, इदरीस खान, योगेश चतुर्वेदी, सुरेश शर्मा, हरपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।