मथुरा । मथुरा वृंदावन नगरीय क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण को थामने के लिए निगरानी समितियां व स्वास्थ विभाग की टीम संयुक्त रूप से अब डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य करेंगी। सभी 70 वार्डों में घरों पर जाकर लोगों की चेकिंग की जाएगी तथा कोरोना लक्षण युक्त व्यक्तियों को तत्काल निगरानी समिति द्वारा औषधि किट उपलब्ध कराई जाएगी।
ये निर्देश आज मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा ने वेटनरी कॉलेज के किसान भवन में आयोजित बैठक में निगम और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान कोरोना संक्रमण लक्षण युक्त व्यक्तियों की एनटी जेन एवं rt-pcr जांच कराई जाए। एएनएम और हेल्थ सुपरवाइजर वार्ड वाइज लैब टेक्नीशियनो के साथ चेकिंग कार्रवाई को अंजाम देंगे।
नगर आयुक्त ने कहा जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है उसके लिए व्यवस्था की जाए। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की निगरानी समितियां व स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त रूप से डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग का कार्य करेंगी । सर्वे कार्य हेतु नगर निगम के प्रत्येक जोन में एक आर.आर.टी. टीम तैनात की गयी है। आरआरटी के परामर्श पर ऑक्सीजन सिलेंडर भी पीड़ित को उपलब्ध कराया जायेगा।
बैठक में नोडल निगरानी समित/अपर नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार तिवारी, स्वास्थ्य विभाग से डा. भूदेव, अर्बन आशा कॉर्डिनेटर एवं नगर निगम क्षेत्रार्न्तगत तैनात की जाने वाली आरआरटी की टीमें उपस्थित रहीं।