मथुरा। नगर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर लॉकडाउन में बंद दुकान की चाबी मिलाकर 60 लाख रु की संपत्ति चोरी करने वाले नौकर को चार साथियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोरी हुए इलैक्ट्रीकल्स सामान को बरामद कर जेल भेजा है। होली गेट के समीप कोतवाली रोड स्थित रोशन गंज के प्रथम तल पर स्थित मंगला इलैक्ट्रीकल्स से नौकरों ने अपने तीन साथियो के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों से काफी मात्रा में चोरी हुआ माल बरामद कर लिया गया है शेष माल को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा काफी मात्रा में इन लोगों द्वारा माल बेच दिया गया है जिनको माल बेचा है उनकी पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।
बताया जाता है कि दुकान स्वामी गुरूकृपा कालौनी मसानी निवासी मृदुल अग्रवाल बिजली फिटिंग सामान के थोक व्यापारी है। लोक डाउन के दौरान दुकान बन्द रहती थी , आर्डर आने पर माल निकाल लिया जाता था इसके लिए नौकर को चाबी दे रखी थी। नौकर ने अपने साथियों से मिलकर माल चोरी करना शुरू कर दिया इन्होने साथ रिक्शे वाले को भी शामिल कर लिया। दुकान में रखा माल कम होने पर दुकान मालिक को शक हुआ तो उसने दुकान के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। 15 मई सांय दुकान स्वामी अपने भाई आशीष तथा कुंज बिहारी के साथ अपनी दुकान पर आया हुआ था। तभी दुकान पर नौकर रानू जायसवाल निवासी कोयला वाली गली छत्ता बाजार, राजू शर्मा नि. जनकपुरी महोली रोड व वकील रिक्शे वाले मौजूद था। नौकर दुकान खोलकर माल निकाल रहे थे। दुकान स्वामी को देख नौकर साथी सहित माल लेकर भाग निकला। कोतवाली पुलिस ने माल गोदाम रोड से सामान सहित राजू शर्मा पुत्र भगवान शर्मा निवासी नगौडा थाना राया हाल किरायेदार संजय अग्रवाल निवासी आन्नद लोक कालौनी बीएसए रोड शरद कुमार उर्फ रानू जायसवाल पुत्र सोमप्रकाश जायसवाल निवासी कोयला वाली गली, होली गेट, वकील पुत्र सलीम निवासी मनोहरपुरा पानी की टंकी थाना कोतवाली अंकुर जायसवाल पुत्र सजन जायसवाल निवासी जमुनाबाग रोड सदर थाना सदर बाजार को 18 सीलिंग फैन, 4 एडजेक्ट फैन, 1 गीजर, 3 रुम हीटर, 16 बंडल केबिल/तार, 129 डिब्बे स्विच साँकिट एसेसिरीज के साथ गिरफ्तार किया है।