मथुरा। महानगर के गोविंद नगर क्षेत्र में सीएम ग्रिड योजना के तहत बन रहे निर्माणाधीन मार्ग में अनियमितता और खराब गुणवत्ता मिलने पर ठेकेदार पर 15 लाख रु का जुर्माना ठोका गया है। इसके अलावा निर्माण कार्य को देख रहे अवर अभियंता और सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है।
सोमवार को मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा श्री कृष्ण जन्मस्थान के समीप बन रहे गोविंद नगर मार्ग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फुटपाथों पर लगी टाइल मानक के अनुरूप नहीं मिली। महाविद्या चौराहे पर शौचालय के पास अंडरग्राउंड विद्युतीकरण के लिए बनाए गए चैंबर ठीक से नहीं बने मिले जिनको पुनः तोड़कर बनाने के नगर आयुक्त ने निर्देश दिए। इसके अलावा डिवाइडर भी मानक के अनुरूप नहीं मिले जिनको पुन: बनाने के साथ-साथ नाले की मरम्मत कार्य पर भी असंतोष व्यक्त किया गया। इस सड़क पर सीवर चैंबर भी सड़क के लेवल में करने के निर्देश दिए गए। नाले की मरम्मत का कार्य मानक के अनुरूप नहीं पाया गया नाले का स्लेव बिना नाले की सफाई कराये डाल दिया गया है जो कि मानक के अनुरूप नही है। स्लेव को सही प्रकार से डाले जाने हेतु निर्देशित किया गया।
नगर आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण से स्पष्ट हो रहा था कि फर्म द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है और कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है पूर्व में किए गए निरीक्षण के दौरान दिये गये आदेशों का अनुपालन भी ठेकेदार/फर्म द्वारा नहीं किया गया। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य अभियंता सिविल को ठेकेदार/कार्यदायी संस्था के विरूद्ध रुपया 15 लाख रु आर्थिक दण्ड लगाये जाने एवं अवर अभियंता व सहायक अभियंता सिविल के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजने को कहा गया । अधिशासी अभियन्ता को निर्माण सामग्री (स्टील, सी.सी. क्यूव आदि) के सैपलों की जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये। नगर आयुक्त ने फर्म को चेतावनी देते हुये निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। निर्धारित मानकों के अनुसार निर्माण कार्य कराया जाए। भविष्य में पुन: कमियां पाये जाने पर अनुबन्ध के अनुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता संजय चौहान आर्किटेक्ट मंयक गर्ग डेरा कन्सल्टेन्ट पार्षद नीरज वशिष्ठ धनंजय चौधरी धर्मेश तिवारी कुंजबिहारी पार्षद प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे ।
















Views Today : 11365