मथुरा। सोमवार को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने राधाकुण्ड -राल मार्ग पर अवैध रूप से कालोनी बनाकर बेचे जा रहे प्लाटों की दीवारों को जेसीबी से जमीन में मिला दिया गया। इस बड़ी कार्यवाही से बिना मानचित्र पास कराये प्लाटिंग करने वाले कालोजनाईरो में हड़कंप मच गया है।
विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह के निर्देश पर सचिव आशीष कुमार सिंह मय अधीनस्थ कार्मिक व पुलिस फोर्स के सोमवार को मौजा मघेरा में सीताराम आश्रम के सामने राधााकुण्ड राॅल मार्ग पर जा धमके। यहां कालोनी विंदावली रेजीडेंसी खसरा नंबर 281/2 एवं 285 के स्वामी राजेंद्रं सिंह राजपूत द्वारा विकसित की जा रही थी जिस को पूर्व में नोटिस भी दिया गया था। जेसीबी से विंदावली रेजीडेंसी में निर्मित प्लाटो की चाहरदीवारी को जमीदोंज कर दिया गया। इसके अलावा दूसरी कार्यवाही में सोहनलाल शर्मा निवासी वाटी की हनुमत विहार आवासीय कालोनी के द्वारों पर बुलडोजर से प्रहार कर ध्वस्त किया गया।
इस संबंध में एमवीडीए के सचिव आशीष कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कालोनियों के ध्वस्ती करण का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। समय रहते लोगों को एमवीडीए पहुंच कर अपनी कालोनी अथवा मकान का नक्शा पास करा लेना चाहिए। बुलडोजर की कार्यवाही एवं अन्य खर्चे भी अवैध रूप से कालोनी बनाने वाले को ही वहन करने होंगे। ध्वतीकरण के मौके पर एमवीडीए का प्रवर्तन दल एवं थाना जैत का पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
















Views Today : 10244