मथुरा। विशेष गहन पुनरीक्षण (एस आई आर) अभियान के अंतर्गत 6 एवं 7 दिसंबर को आयोजित मेगा कैंप/खुली बैठक के दृष्टिगत नगर आयुक्त जगप्रवेश द्वारा नगर क्षेत्र में स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों (पोलिंग बूथों) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की प्रगति, फॉर्म निस्तारण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं का वास्तविक स्थलीय मूल्यांकन करना था। उन्होंने नगर क्षेत्र के तीन अलग-अलग मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया ।
सर्वप्रथम, नगर आयुक्त द्वारा पी.एम.वी. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे । निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से अब तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी ली जिसमें नए मतदाताओं के पंजीकरण, नाम संशोधन एवं स्थानांतरण (शिफ्टेड) मतदाताओं से संबंधित फॉर्मों की संख्या पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर वार्ड संख्या 45 के पार्षद प्रतिनिधि मुनेश दीक्षित, अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह, संबंधित बीएलओ, सुपरवाइजर, नगर निगम की टीम एवं नगर निगम द्वारा नामित अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके पश्चात नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 36 में स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया वहां उन्होंने बीएलओ से जानकारी ली गई कि अब तक कितने आवेदन पत्र स्वीकार, कितने निरस्त तथा कितने स्थानांतरण किए गए हैं। साथ ही मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान वार्ड संख्या 36 के पार्षद राकेश भाटिया उपस्थित रहे।
तत्पश्चात, नगर आयुक्त द्वारा वार्ड संख्या 55 स्थित जैन चौरासी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उन्होंने बीएलओ से आवेदन पत्रों की संख्या, अब तक की प्रगति एवं लंबित मामलों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद विवेक पाराशर, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी सुपरवाइजर एवं नगर निगम की टीम उपस्थित रही।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए शेष मतदाताओं के आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर समयबद्ध रूप से फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों पर साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, सूचना बोर्ड, सहायता डेस्क एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी अवलोकन किया ।















Views Today : 14598