मथुरा। अपने लजीज खाने और नाइट लाइफ के लिए विख्यात रेस्टोरेंट बार चेन रोमियो लेन का मथुरा में गोवर्धन चौराहा के निकट गोपाल टावर में धूमधाम से शुभारंभ हो गया है जिसमें ब्रांड ओनर सौरभ लूथरा तथा एचडी मि. रोहिणी के साथ शहर के जाने-माने गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान ब्रांड ओनर श्री लाथुरा ने बताया कि मथुरा का डाइनिंग और नाइट लाइफ़ सीन अब एक नए अंदाज़ में नज़र आएगा क्योंकि रोमियो लेन अपने अनोखे अनुभव और आकर्षण के साथ यहाँ दस्तक दे रहा है। यह सिर्फ़ एक रेस्टोरेंट नहीं बल्कि एक ऐसा डेस्टिनेशन है जहाँ ग्लोबल फ्लेवर, कलात्मक प्रस्तुति और आधुनिक अंदाज़ एक साथ मिलते हैं।
यहाँ का मेन्यू ग्लोबल इंस्पिरेशन और भारतीय आत्मा का सुंदर संगम है हर डिश को बारीकी से बनाया जाता है ताकि स्वाद, प्रस्तुति और अनुभव तीनों का आनंद मिले। मथुरा हमेशा से हमारे सफर का एक अहम हिस्सा रहा है। एक ऐसा शहर जो संस्कृति, भावना और जुड़ाव का प्रतीक है। रोमियो लेन को यहाँ लाना हमारे लिए उस पारंपरिक जीवंतता को आधुनिक डाइनिंग और जोश भरी शामों के साथ जोड़ने का एक प्रयास है। Mathura का बदलता लाइफ़स्टाइल और अच्छे खाने व ऊर्जावान माहौल के प्रति प्यार, इसे रोमियो लेन के लिए एक परफेक्ट शहर बनाता है।
लॉन्च पर बोलते हुए रोमियो लेन की एम डी रोहिणी ने कहा हमारे लिए यह सिर्फ़ एक लॉन्च नहीं बल्कि नए अध्याय की शुरुआत है। मथुरा में रेस्टोरेंट बार चेन रोमियो लेन के मालिक आशुतोष शुक्ला ने सभी आगुन्तकों का स्वागत किया। उद्घाटन में रेस्टोरेंट रोमियो लेन सैक्टर 62 नोयडा के पार्टनर विकास गुप्ता कंहैया लाल अग्रवाल अंकित गुप्ता भी मौजूद रहे।















Views Today : 8666