मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में जारी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) का आंकड़ा अब जनपद में 77.60 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इस तरह 19,47,368 मतदाताओं में से 15,11,662 एसआईआर फॉर्म की फीडिंग की जा चुकी है। अब 435,706 मतदाताओं का डाटा फीड होना बाकी है। जिनके फार्म संग्रह का काम जोर शोर से जारी है। भारत निर्वाचन आयोग की विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है। जनपद की इस अभियान में प्रगति तेजी से बढ़ रही है।
जिलाधिकारी सी पी सिंह के अनुसार अब तक जनपद में 1511662 फार्म की फीडिंग की गई है। इसमें छाता विधानसभा की प्रगति 305276 मतदाताओं के साथ 80.86 प्रतिशत, मांट विधानसभा में 305801 मतदाताओं के फार्म की फीडिंग के साथ 85.73 प्रतिशत, गोवर्धन विधानसभा में 267864 मतदाताओं के फार्म की फीडिंग की गई है, जो 77.54 प्रतिशत है। मथुरा विधानसभा में यह आंकड़ा 301924 फार्म के साथ 63.35 प्रतिशत है। बलदेव विधानसभा में 330332 फार्म पर 84.45 प्रतिशत है। इसके साथ ही सभी फार्म की मैपिंग का कार्य भी बीएलओ द्वारा किया जा रहा है।
इस अभियान की अब अंतिम प्रक्रिया के तहत 6-7 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान संबंधित मतदाता एसआईआर प्रक्रिया के तहत अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर इसमें सहभागिता कर सकेंगे।
जिलाधिकारी ने लोगों से आग्रह किया है कि वह अपने अपने मतदान केन्द्रो पर 6-7 दिसंबर को पहुंच कर मेगा कैम्प में अपने फार्म जमा कर सकते है।

















Views Today : 6113