मथुरा। गुरुवार को जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के संबंध में किशोरी रमण बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से कहा कि छात्राओं के अभिभावकों को गणना प्रपत्र भरने और बीएलओ को यथाशीघ्र उपलब्ध करने हेतु प्रोत्साहित करे। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने पड़ोसियों रिश्तेदारों संबंधियों तथा आस पास के क्षेत्र वालों को गणना प्रपत्र भरकर शीघ्र बीएलओ को उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग से उक्त कार्य को बल मिलेगा और सुगमता के साथ उक्त कार्य ससमय पूर्ण होगा।
इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एस.आई.आर.) के दृष्टिगत सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई । उन्होंने राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि अपने-अपने बी.एल.ए. नियुक्त करें। उन्होंने कहा कि बी.एल.ए. एवं बी.एल.ओ. समन्वय स्थापित करते हुए एसआईआर के कार्य को गति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग और आपके पार्टी के गणना प्रपत्र भरने में मदद करें तथा भरवाकर उपलब्ध कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, डीएफओ वेंकटा श्रीकर पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एस.पी. यातायात मनोज कुमार, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज खंडेलवाल तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी ग्राम सचिवों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी की मीटिंग ली। सभी ग्राम सचिवों को एक्टिवेट करते हुए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत सहायकों को शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाएं। उन्होंने कहा कि चौपाल के माध्यम से सभी ग्रामवासियों के गणना प्रपत्र को भरवाने में मदद करें तथा बीएलओ को जमा कराना सुनिश्चित करे।


















Views Today : 3671