श्रीनगर । पहलगाम आतंकी हमले के छह माह बाद कश्मीर की वादियों में एक बार फिर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी और तब से घाटी में सुनसान पड़ी थी। अप्रैल में हुआ था आतंकी हमला 22 अप्रैल को आतंकी हमले की चपेट में आए दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिला स्थित पहलगाम रिसॉर्ट में तेलुगू फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। विमल कृष्ण के निर्देशन में कॉमेडी फिल्म के दृश्य या शूट किए गए। निर्देशक ने बताया पर्यटकों और फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रत्येक कश्मीरी को शुक्रिया कहना चाहता हूं। आतंकी हमले के बाद शूटिंग के लिए आने वाले हम पहली टीम हैं। यह अब सौ फीसदी सुरक्षित है। उम्मीद करता हूं कि जल्द ही यहां पर्यटक पहुंचेंगे।’ निर्देशक ने बताया कि यहां की सरकार, सुरक्षाबल और खासकर यहां के स्थानीय लोगों की ओर से बेहतर सहयोग और इंतजाम मुहैया कराए गए।















Views Today : 8577