कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। करीब पांच माह पहले युगल भजन कुटीर राधाकुंड में आए विदेशी नागरिक ओमर योलांडा की रविवार को योगा करते समय छत से गिरकर मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस और एलआईयू की टीम मौकेे पर पहुंची। पुलिस ने मृतक विदेशी नागरिक के शव को कब्जे में ले लिया, इस दौरान वहां मौजूद विदेशी महिला मेरिया उर्फ श्रीदेवी ने शव पोस्टमार्टम पर ले जानेेे का विरोध किया। विदेशी महिला द्वारा बिना पोस्टमार्टम के ही हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करने की मांग की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विदेशी नागरिक ओमर योलांडा ( 43) निवासी केरीरेरा बोगोटा कोलंबिया बीते 5 माह से यहां रह रहा था। रविवार सवेरे राधाकुंड छटीकरा मार्ग स्थित युगल किशोर आश्रम की छत पर योग-प्राणायाम कर रहा था तभी वह संतुलन बिगड़ने से छत से नीचे गिर गया। घटना की जानकारी विदेशी महिला ( मैक्सिको) ने आश्रम संचालक शिवदास को दी। शिवदास ने गंभीर घायल ओमर योलांडा को वृंदावन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया वहां चिकित्सकों ने उसे मथुरा में सिटी अस्पताल रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला व अन्य मृतक के शव को आश्रम ले आए। इसकी सूचना शिवदास ने थाना गोवर्धन पुलिस और एलआईयू को दी। आनन-फानन में पुलिस युगल कुटीर आश्रम पहुंची। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने एंबेसी से संपर्क किया है। शिवदास ने बताया विदेशी नागरिक ओमर योलांडा करीब पांच माह पहले युगल भजन कुटीर में आए थे। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया एंबेसी अगर थाने को लिखित में दे देती है कि मृतक युवक का शव विदेशी महिला को दे दिया जाए तो शव दे दिया जाएगा नहीं तो मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।