मथुरा। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने शनिवार को मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत गोविन्द नगर में सड़क विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। यह कार्य अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा तैयार किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कार्यस्थल पर चल रही गतिविधियों का बारीकी से अवलोकन किया। कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता और सुरक्षा के मानकों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए है बल्कि क्षेत्र की सौंदर्य वृद्धि, सुगम यातायात व्यवस्था एवं हरित परिवेश के लिए भी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए तथा कार्य के प्रत्येक चरण की नियमित क्वालिटी चेकिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने सड़क के दोनों ओर डिवाइडर, ग्रीनरी, पाथवे, ड्रेनेज सिस्टम, तथा सोलर-आधारित प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाएं योजना की गाइडलाइन के अनुरूप विकसित करने के भी निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि इस योजना के माध्यम से शहर में सड़कों को पर्यावरण अनुकूल स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत न केवल सड़क निर्माण, बल्कि हरित पट्टियों, जल निकासी, और सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को भी प्राथमिकता दी जा रही है।
निरीक्षण में मुख्य अभियंता संजय सिंह, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, मै. नेशनल हाईवे कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि एवं अभियंता सहित नगर निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

















Views Today : 13188