मथुरा । उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद के नवागत मुख्य कार्यपालक अधिकारी सन 2019 बैच के IAS अधिकारी सूरज पटेल गुरुवार दोपहर पद भार ग्रहण करेंगे।
एक अनौपचारिक भेंट में उन्होंने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप मथुरा जनपद में बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा कराये जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों को गति देने में महत्वपूर्ण सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि मथुरा में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं उनको अत्यधिक सुविधा प्रदान करना सरकार का मुख्य लक्ष्य है, वे चाहेंगे कि इसके लिए सभी तबके के लोगों से सुझाव लेकर विचार विर्मश कर योजनाओं को अमली जामा पहनाया जाए।
प्रदेश के औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर जनपद के निवासी IAS सूरज पटेल 2016 में आई आर एस बने उसके उपरांत 2017 में आईपीएस और 2019 में आईएएस अधिकारी बने । गोंडा और मेरठ में वह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जबकि फतेहपुर और अमेठी में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर काबिज रह चुके हैं। मथुरा के लिए वह अमेठी से प्रस्थान कर चुके हैं । आज उन्होंने लखनऊ में प्रदेश के उच्च अधिकारियों से भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

















Views Today : 10992