मथुरा। कृषि उत्पादन मंडी समिति में मथुरा व्यापार समिति की बैठक में ऐलान किया गया है कि कल 16 अक्टूबर को मंडी पूर्ण रूप से बंद रहेगी। जिस कारण कोई भी खरीद फरोख्त नहीं होगी। समिति के अध्यक्ष चौधरी राधाचरण के अनुसार बंपर धान की खरीद के चलते अव्यवस्थाओं पर अंकुश लगाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मंडी सचिव को प्रेषित पत्र में आग्रह किया गया है कि किसानों की धान की गाड़ियों का आवागमन रात्रि 2:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक रहना चाहिए। खाली ट्रैक्टर मंडी परिसर के बाहर खड़े किए जाएं। इस संबंध में मंडी सचिव रेनू वर्मा ने बताया कि समिति का पत्र उनको प्राप्त हुआ है। वह हर संभव प्रयास करेंगी कि किसानों और व्यापारियों को असुविधा न हो। बताते चले कि इन दिनों धान के ट्रैक्टरों से लदी ट्रॉलियों से मंडी परिसर में जाम की स्थिति बन गई है तथा मजदूरों की भी कमी की समस्या देखी जा रही है।