लखनऊ। रेहड़ी, फुटकर और पटरी दुकानदारों को लेकर योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया है। फुटकर दुकानदारों, रेहड़ी और पटरी वालों के लिए भत्ते का भी एलान किया गया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान इन सभी को 1000 रुपए प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा। भत्ता उन्हीं फुटकर दुकानदारों व रेहड़ी-पटरी वालों को दिया जाएगा जो नगर निगम में रजिस्टर्ड होंगे। इन सबको तीन महीने मुफ्त राशन भी मिलेगा।
शनिवार शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों संग वर्चुअली कैबिनेट की बैठक की थी, जिसमें इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई।