मथुरा। ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मन्दिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी ने एक बार फिर मंदिर भी दर्शन व्यवस्थाओं में बड़ा परिवर्तन किया है। अब नए आदेश के तहत मंदिर में प्रवेश गेट नंबर दो और तीन नंबर से लाइन लगाकर दिया जायेगा । एक के पीछे एक श्रद्धालु दर्शन की कतार में नजर आयेंगे । निकासी की व्यवस्था गेट एक और चार से होगी। कोई भी श्रद्धालु मंदिर में रुक नहीं सकेगा। दर्शन के बाद उसे निकासी करनी होगी। इसके लिए रैलिंग लगाई जाएगी। इससे आगे लगा श्रद्धालु दर्शन करके ठाकुर जी के सामने से हटेगा तो फिर उसके पीछे कतार में खड़े श्रद्धालु को दर्शन का मौका मिल सकेगा। वीआईपी दर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि वीआईपी दर्शन पूर्व की तरह पूरे प्रोटोकॉल के तहत चलते रहेंगे सिर्फ गोस्वामियों द्वारा चलित वीआईपी पर्ची की परंपरा को समाप्त कर दिया गया है। मंदिर में बंद कमरा आने वाले समय में खोला जायेगा। उन्होंने कहा कि अब तक समिति द्वारा जो भी मंदिर की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्णय लिए गए हैं उन सब से आम श्रद्धालु संतुष्ट नजर आए हैं। सेवायतों के साथ आने वाले छुटभैये का आगमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
शनिवार को ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मन्दिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी अचानक वृंदावन पहुंची। यहाँ कमेटी ने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं देखीं। अनेक कमियाँ नजर आने पर उन्हें संबंधित अधिकारियों को रेखांकित किया गया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मन्दिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की बैठक मंदिर प्रांगण में हुई। इसकी जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उच्च न्यायालय इलाहाबाद अशोक कुमार ने बताया कि इससे पहले 11 सितंबर को बैठक हुई थी। इसमें लिए गए फैसलों पर अमल होने लगा है। यह तीसरी बैठक थी। इसके बाद आज शनिवार को मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। कुछ कमियाँ देखी है । फैसला भी किया है कि मंदिर में प्रवेश गेट दो और तीन से कतार में किया जाएगा। तीन लाइन चलेंगी। निकासी भी इसी तरह होगी। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में देखने को मिल रहा है कि पुरुषों की लाइन में महिलाएं और महिलाओं की लाइन में पुरुषों की मौजूदगी रहती है परन्तु अब ऐसा नहीं होगा।
कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उच्च न्यायालय इलाहाबाद अशोक कुमार ने बताया कि गोस्वामीजनों के सहयोग से मंदिर में अनाधिकृत लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा। सेवायत यह जानकारी देंगे कि उनके साथ सहयोगी के रूप में कौन कौन मौजूद है। बाकी को बाहर किया जाएगा।
गौरतलब रहे कि बिहारीजी मंदिर ट्रस्ट को लेकर विभिन्न याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मन्दिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी वृन्दावन का गठन किया है। इसमें अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उच्च न्यायालय इलाहाबाद अशोक कुमार बनाए गए है । साथ ही सदस्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) मुकेश मिश्रा, सदस्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश मथुरा विकास कुमार, सदस्य/ मुंसिफ / सिविल जज मथुरा शिप्रा दुबे, जिला मजिस्ट्रेट मथुरा सदस्य सचिव चन्द्र प्रकाश सिंह, सदस्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा श्लोक कुमार, सदस्य नगर आयुक्त मथुरा-वृन्दावन नगर निगम मथुरा जग प्रवेश तथा सदस्य/ उपाध्यक्ष मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण श्याम बहादुर सिंह के साथ मंदिर की राजभोग और शयन सेवा के दो दो सेवायतों को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। पत्रकारों को जानकारी देने के दौरान सेवायतों में राजभोग सेवा से श्रीवर्धन गोस्वामी और शैलेन्द्र गोस्वामी तथा शयन सेवा से दिनेश कुमार व विजय कृष्ण गोस्वामी मौजूद रहे ।