मथुरा । बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मदन गोपाल सिंह एवं पूर्व सचिव गोपाल गौतम आई व उनके सहयोग के खिलाफ एक करोड़ 87 लाख 36 हजार रुपए गबन किए जाने के मामले में थाना सदर बाजार पुलिस ने चार्ज शीट न्यायालय में सबमिट कर दी है। न्यायालय ने चार्ज सीट को संज्ञान में ले लिया है।
बार एसोसिएशन मथुरा द्वारा पूर्व कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम एड. के प्रार्थना पत्र पर अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा एड. द्वारा आम सभा में लिये गये निर्णयानुसार वर्तमान सचिव शिव कुमार लवानियाँ एड. ने विगत वर्ष में पूर्व अध्यक्ष मदन गोपाल सिंह एवं पूर्व सचिव गोपाल गौतम आई व उनके सहयोगियों के द्वारा बार एसोसिएशन मथुरा में 1,87,36,000/-रू. के गबन किये जाने के सम्बंध में मु.अ.सं. 71 सन 2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 316(5), 61 (2) बी.एन.एस. थाना सदर बाजार पर दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस द्वारा सम्पूर्ण विवेचना के उपरान्त पूर्व अध्यक्ष मदन गोपाल सिंह एवं पूर्व सचिव गोपाल गौतम आई के विरूद्ध आरोप पत्र संख्या 126 सन 2025 अंतर्गत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 316(5), 61(2) बी.एन.एस. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए दण्डित करने की प्रार्थना की। न्यायालय द्वारा आरोप पत्र पर संज्ञान ले लिया गया है । जिन धाराओं में आरोप पत्र प्रेषित किया गया है उनमें आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। प्रथम सूचना रिपोर्ट में लगाये गये सभी आरोप सत्य व सही पाये गये हैं। बार एसो. के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा एड. एवं सचिव शिव कुमार लवानियाँ एड. ने कहा है कि वकीलों का रुपया हड़पने वालो को सबक मिलेगा। न्यायालय पर हमको पूरा भरोसा है।
पूर्व अध्यक्ष मदन गोपाल सिंह का कहना है कि दबाब की राजनीति के चलते पुलिस ने चार्जशीट लगाई है। पूर्व सचिव गोपाल गौतम का कहना है कि 9 सितंबर को बार सचिव ने एसएसपी को लिखे पत्र में इस केस का हवाला देते हुए चेतावनी दी थी कि यदि चार्ज शीट नहीं लगाई तो दो दिन बाद धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिससे भयभीत होकर जल्दबाजी में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया है। पूर्व अध्यक्ष मदन गोपाल सिंह एवं पूर्व सचिव गोपाल गौतम आई ने अपनी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से स्टे ले रखा है।