मथुरा । जनपद वासियों पर संकट की घडी में हर बार लेट लतीफी का शिकार होने वाली सांसद हेमा मालिनी को इस बार जनता के कोप का सामना करना पड़ सकता है। अपने लोकसभा क्षेत्र से अनुपस्थित रहने वाली सांसद को जब मथुरा में बैठे उनके अपनों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने तथा उनके खिलाफ यहां छप रही खबरों के में अवगत कराया तब उन्होंने आनन फानन में मथुरा भ्रमण के लिए कार्यक्रम बनाया। अव देखना होगा कि जब सांसद बाढ़ पीड़ितों से मिलने जाएंगी तब उन्हें देखकर लोग कैसे अपना रोष व्यक्त करेंगे।
सांसद श्रीमती हेमा मालिनी आज रात मंगलवार देर रात्रि अपने वृंदावन स्थित आवास पर पहुंच जाएंगी। उनके प्रतिनधि जनार्दन शर्मा के अनुसार कल 10 सितम्बर को वह प्रातः 11 बजे जिला प्रशासन के साथ बाढ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण तथा प्रभावितों से वार्तालाप करेंगी । अगले दिन 11 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में शामिल होंगी।