इंदौर । इंदौर के सरकारी अस्पताल में चूहों ने दो नवजात शिशुओं के शरीर को कुतर डाला। यह घटना राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में हुई। अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार को जांच के आदेश दिए। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने बताया कि पिछले 48 घंटे के दौरान चूहों ने दो नवजात शिशुओं को अपना शिकार बनाया। चूहों ने एक शिशु की अंगुलियों पर काटा, जबकि दूसरे के सिर और कंधे पर दांत गड़ा दिए।
दोनों शिशु जन्मजात विकृतियों से जूझ रहे हैं। इनमें से एक को खरगोन जिले में लावारिस हालत में छोड़ दिया गया था। अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि खिड़कियों पर लोहे की जालियां लगाएं, ताकि चूहे अंदर न आ सकें। मरीजों के परिजनों से भी कहा गया है कि वे बाहर से खाने-पीने का कोई सामान अस्पताल के वॉर्ड में न लाएं। विपक्ष ने की न्यायिक जांच की मांग इस बीच प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और न्यायिक जांच की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा, ‘एमवायएच में दो नवजात शिशुओं के शरीर को चूहों द्वारा कुतरने का मामला केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली घटना है। इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’