नई दिल्ली/मथुरा। दिल्ली में आयोजित इंडियन स्कूल अवॉर्ड्स (30वां संस्करण) में कृष्णकुलम सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बेस्ट स्कूल एजूकेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विद्यालय की ओर से सचिव ई. दीपक मुकुटमणि ने ग्रहण किया।
कृष्णकुलम ने स्थापना से अब तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत रिजल्ट देकर नया कीर्तिमान कायम किया है। खेलों में छात्र-छात्राएँ राज्य स्तर पर पदक जीत रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कई विद्यार्थी राष्ट्रीय सरकारी कार्यक्रमों में एंकरिंग कर चुके हैं तथा भारतीय दूतावासों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं।
सचिव ई. दीपक मुकुटमणि ने बताया कि विद्यालय के पूर्व छात्र अब देश सेवा में भी योगदान दे रहे हैं। कई ने NDA और SSC के माध्यम से सेना व अन्य सेवाओं में प्रवेश लिया है, तो कई आईआईटी व मेडिकल कॉलेजों में दाखिला पाकर तकनीकी व चिकित्सा क्षेत्र में अपना भविष्य संवार रहे हैं। स्कूल में स्काउट्स एंड गाइड्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, आर्ट इंटीग्रेटेड और एक्सपेरिएंशियल लर्निंग जैसी आधुनिक शिक्षण पद्धतियाँ अपनाई गई हैं। इनसे विद्यार्थियों में रचनात्मकता और व्यावहारिक कौशल का विकास हो रहा है।
डायरेक्टर कृष्ण कुमार शर्मा ‘मुन्ना भैया’ ने कहा कि यह सम्मान अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है और पूरे ब्रजमंडल को समर्पित है। अकादमिक डायरेक्टर पवन इंद्रमणि ने इसे विद्यालय की गुणवत्ता और नवाचार की पहचान बताया। प्रधानाचार्य शुभम गोधर ने कहा कि विद्यालय प्राथमिक स्तर से ही मजबूत नींव तैयार कर रहा है और जूनियर ब्रांचेस इसी सोच को आगे बढ़ा रही हैं।