मथुरा। नगरीय क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु महानगर में नगर आयुक्त द्वारा वार्डों का स्थलीय निरीक्षण लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर आयुक्त जग प्रवेश ने वार्ड संख्या 18 जनरल गंज एवं वार्ड संख्या 35 वनखंडी क्षेत्र का निरीक्षण किया।
जनरल गंज में निरीक्षण के दौरान साफ–सफाई, नालियों की सफाई एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। जांच के दौरान 02 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिस पर नगर आयुक्त ने एक दिन का वेतन आहरित न किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सफाई निरीक्षक को यह निर्देशित किया गया कि वार्ड में उपस्थित रहकर स्वच्छता कार्य अपनी देखरेख में कराना सुनिश्चित करें ताकि वार्ड में स्वच्छता व्यवस्था और बेहतर बनी रहे।
इसके पश्चात नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 35 वनखंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान होली गेट, कोतवाली मुख्य मार्ग एवं तेल मिल गली सहित विभिन्न स्थानों की साफ–सफाई की व्यवस्था का जायज़ा लिया गया। इस दौरान तीन सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए जिनके विरुद्ध आज का वेतन आहरित न करने के निर्देश दिए गए। साथ ही उपस्थिति पंजिका में ओवरराइटिंग पाए जाने पर संबंधित सुपरवाइज़र को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए और चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि वार्ड की सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षक राजकुमार लवानिया एवं सौरभ अग्रवाल सहित नेचर ग्रीन कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर अभिषेक बाजपेई भी उपस्थित रहे।