मथुरा। जनपद के शिक्षण संस्थाओं में चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज का गौरवमयी इतिहास रहा है। यहां से अध्यापन कर हजारों छात्र भारत में ही नहीं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाते हूुए उच्च शिखर को प्राप्त करते हुए सभी क्षेत्रों में परचम लहराया है।
उक्त उदगार पूर्व छात्र बी एस ए इंजीनियरिंग कालेज के चैयरमेन उमा शंकर अग्रवाल ने श्री अग्रवाल शिक्षा मंडल द्वारा संचालित चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज के 100 वर्ष पूर्ण कर शताब्दी महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि शताब्दी समारोह के अंतर्गत त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 12, 13, व 14 सित. को मनाया जायेगा जिसमें 12 सित. को कार्यक्रम का शुभारंभ हवन पूजन के साथ होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उ.प्र. तीर्थ विकास परिषद के उपपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र होंगे व विशिष्ट अतिथि अशोक अग्रवाल दाल वाले व सुनील अग्रवाल कान्हा माखन ग्रुप होंगे।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ. राकेश कुमार माहेश्वरी ने बताया कि 12 सित को समाज में जन जागृति के उद्देश्य से एक जानजागरण रैली का आयोजन भी छात्रों द्वारा किया जा रहा है। 13 सित. को सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन डैंपियर नगर स्थित पांचजन्य प्रेक्षागृह में किया जायेगा जिसमें विद्यालय के छात्रों द्वारा एक नाट्य प्रस्तुति दी जायेगी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश चन्द संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल के साथ श्रीकांत शर्मा विधायक विधायक मांट राजेश चौधरी विशिष्ट अतिथि रविन्द्र सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक रहेंगें वहीं 14 सित. को प्रातः 10 बजे से विद्यालय प्रांगण में एक पूर्व छात्र समागम व विशिष्ट छात्र जन सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि मथुरा वृन्दावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग व मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. कृष्ण गौपाल सह सर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ विशिष्ट अतिथि बी.बी. अग्रवाल, चार्टर्ड एकाउन्टेंट व राज्य सभा सांसद तेजवीर सिंह रहेंगें ।
14 सित. को पांचजन्य प्रेक्षागृह में विद्यालय के छात्रों द्वारा एक भव्य रंगारंग कार्यक्रम / नाट्य प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्णि पीठाधीश्वर स्वामी गुरु शरणानन्द महाराज मुख्य अतिथि डॉ. श्री कृष्ण गौपाल सह सर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ विशिष्ट अतिथि पदम भूषण साध्वी दीदी माँ ऋतम्भरा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी प्रदेश के कैबिनेट चौ. लक्ष्मी नारायण व माध्यमिक शिक्षा के शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव उत्तर प्रदेश शासन रहेंगें। इस अवसर पर पत्रिका शताब्दी विशेषांक शताक्षी का भी प्रकाशन किया गया।
प्रेस वार्ता में श्री अग्रवाल शिक्षा मण्डल मथुरा के अध्यक्ष माधव शरण अग्रवाल एड. मंत्री किशोर अग्रवाल कोयले वाले विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गिरधारी शरण अग्रवाल सर्राफ मंत्री मनीश गर्ग लोहे वाले उपाध्यक्ष विजय गर्ग गर्ग रेडीमेड कोषाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल नागेन्द्र मोहन मित्तल ओम प्रकाश मित्तल व शिक्षा मण्डल के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।