मथुरा । महाराजा अग्रसेन जयंती पर बीएसए कॉलेज में जेएसआर ग्रुप तथा जेपी डायग्नोस्टिक अग्रवाल समाज की मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान करेंगे। इस आश्य की जानकारी देते हुए मुख्य मीडिया प्रभारी सचिन अग्रवाल घी वाले ने बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा मेले के प्रथम दिन समाज के मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता है। यह सम्मान 24 सितंबर 2025 को सीएसआर ग्रुप तथा जेपी डायग्नोस्टिक के सौजन्य से किया जाएगा। सीएसआर ग्रुप के प्रबंध निदेशक हेमंत अग्रवाल ने बताया कि समाज के मेघावी जिनके द्वारा NEET IIT CA MBBS या किसी भी अन्य क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त की हो। ऐसे प्रतिभाजन अपने प्रमाण पत्र के साथ तिलक द्वारा अग्रवाल धर्मशाला समिति के मंत्री तथा कार्यक्रम संयोजक कृष्ण मुरारी अग्रवाल नेताजी से फोन 9358491809 पर संपर्क कर उन्हें अपने प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि जमा करा दें। ताकि उन्हें मेले के प्रथम दिन सम्मानित किया जा सके। बताते चलें कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य आने वाली पीढियां का उत्साहवर्धन करना तथा समाज और देश को उन्नति की ओर ले जाना है।