मथुरा सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने तहसील मांट के ग्राम पंचायत डाँगौली में स्थापित बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ चौकी में उपलब्ध मूल-भूत सुविधाएं का अवलोकन किया। उन्होंने परिसर का जायजा भी लिया । जिलाधिकारी ने राहत एवं बचाव कार्य के विभिन्न उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने उप जिलाधिकारी मांट रितु सिरोही को निर्देश दिए कि बाढ़ चौकियां का निरंतर निरीक्षण करते रहे। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप भ्रमणशील रहकर बाढ़ से संबंधित निरीक्षण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि लेखपाल एवं ग्राम सचिव की ड्यूटी लगाई जाए। क्षेत्र में पुलिस निरंतर गश्त करती रहे तथा सभी की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे। ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल तथा तहसीलदार को निर्देश दिए कि जलभराव एवं पानी से प्रभावित फसलों का सर्वे गुणवत्तापूर्वक सुनिश्चित करे। वर्षा के दृष्टिगत क्षतिग्रस्त मकानों के परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करे तथा उनके मुआवजे की कार्यवाही हेतु शीघ्र कार्य करे। सभी का सर्वे किया जा रहा है तथा ससमय मुआवजा देने की कार्यवाही की जा रही है।