मथुरा। जिलाधिकारी मथुरा के ओएसडी रहे ओपी वर्मा के पुत्र को कोतवाली पुलिस ने नकली गोल्ड का फर्जी असली गोल्ड टंच प्रमाण पत्र तैयार कर लाखों रुपए का लोन करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार हेमेंद्र के खिलाफ अलग अलग तीन मुक़दमे पंजीकृत थे। उसको आज न्यायालय में पेश किया गया।
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा हेमेन्द्र प्रकाश वर्मा पुत्र ओम प्रकाश वर्मा निवासी देव ज्वेलर्स होली गेट थाना कोतवाली मथुरा स्थाई पता हीरा मार्किट सेठवाड़ा होली गेट थाना कोतवाली गिरफ्तार किया गया है ।
बताया जाता है अभियुक्त हेमेंद्र के विरूद्ध थाना कोतवाली पर दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को रामवंत सिंह ढीढसा (रीजनल मैनेजर) पुत्र सरदार सिंह निवासी क्षेत्रीय कार्यालय 5 पदमपुरी कालोनी, कृष्णम टावर सौंख रोड, थाना कोतवाली द्वारा धारा 420,467,468,471,411,120बी भादवि पंजीकृत कराया गया था व दिनांक 26 मार्च 2022 को श्रीमती संध्या शर्मा शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक पीबीबी शाखा डेम्पियर नगर थाना कोतवाली द्वारा धारा 420,467,468,471,120बी भादवि पंजीकृत कराया था व दिनांक 26 मार्च 2022 को अमित गर्ग तत्कालीन शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक थाना कोतवाली द्वारा धारा 420,467,468,471,411, 120बी भादवि पंजीकृत कराया था । उपरोक्त सभी अभियोग में अभियुक्त हेमेंद्र वांछित था ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र.नि. देवपाल सिंह पुण्डीर उ.नि. माँगेराम थाना कोतवाली सनोज शर्मा है.का. अभिषेक कुमार शामिल रहे।