मथुरा । ब्रज में आज सादगी के साथ कोरोना काल के चलते ईद उल फितर का पर्व मनाया गया। अधिकांश लोगों ने अपने घरों पर ही नमाज अदा की हालांकि कुछ लोग आसपास की मस्जिदों में भी नमाज अदा करने पहुंचे। सभी प्रमुख मस्जिदों पर भीड़ भाड़ न जुटे इसलिए पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा पर्व ईद उल फितर मीठी ईद माना जाता है। परंतु कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष यह पर्व उमंग जोश उल्लास के साथ नहीं मनाया जा रहा। मुस्लिम भाई अपनी-अपनी बस्तियों मुहल्लो में ही एक-दूसरे को शुभकामनाएं मुबारकबाद देते रहे। मुबारकबाद देने का सिलसिला सोशल मीडिया और फोन पर भी गुरुवार से ही चलता रहा। ईद उल फितर पर्व पर आज काफी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने गरीब लोगों को दान स्वरूप खाद्य सामग्री भेंट की। नए कपड़े पहन कर बाजारों में घूमना शॉपिंग करना एक दूसरे के घर आना जाना इस वर्ष भी मुस्लिम भाइयों के लिए सपना बना रहा।
शहर के मुस्लिम इलाके डीग गेट भरतपुर गेट नई बस्ती मनोहरपुरा भार्गव गली मंडी रामदास सदर बाजार क्षेत्रों में मुस्लिम भाइयों की चहल-पहल दिखाई दी। कृष्ण की नगरी के बाशिंदे हिंदू भाइयों ने भी सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक इस पर्व पर मुस्लिम समाज के लोगों को अलग अलग ढंग से मुबारकबाद दी।