लखनऊ । मथुरा के जिलाधिकारी रहे सन 1989 बैच के आई ए एस एसपी गोयल प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं। वर्तमान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह आज 31 जुलाई को सेवानिवृत हो गए हैं। उनका कार्यकाल बढ़ने की संभावना थी जिस पर हरी झंडी नहीं मिलने के पश्चात एसपी गोयल को मुख्य सचिव बनाया गया है। श्री गोयल का कार्यकाल 27 तक रहेगा। एसपी गोयल की गिनती मुख्यमंत्री के सबसे खास अफसर के तौर पर होती है। जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यकाल शुरू हुआ तब से गोयल ही मुख्यमंत्री कार्यालय के लगातार प्रमुख रहे हैं। अब मुख्यमंत्री ने एसपी गोयल को राज्य का मुख्य सचिव बनाया है। गोयल, गंभीर और मेहनती अधिकारी हैं जो बिना चर्चा में आए अपने काम पर यकीन रखते हैं।