मथुरा। शहरी स्वच्छता, जल निकासी और नाले /नालियों की नियमित सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु नगर आयुक्त नियमित रूप से वार्डवार व प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया जा रहा है।
वृंदावन जोन के छटीकरा रोड क्षेत्र का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्विस रोड पर दुकानों के सामने गंदगी पाई गई जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए त्वरित सफाई के निर्देश जारी किए गए। गरुण गोविंद मार्ग पर भी सफाई व्यवस्था असंतोषजनक मिली जिस पर नगर आयुक्त ने संबंधित सफाई अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त वैष्णो देवी मंदिर के सामने नालियों के बाहर सिल्ट पाई गई जिसे तत्काल हटवाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मार्गों के किनारे मलबा भी मिला जिसे शीघ्र हटाने हेतु जोनल सेनेटरी अधिकारी को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्य मार्गों की स्वच्छता व्यवस्था में लापरवाही उचित नहीं है नालियों की नियमित सफाई व सिल्ट उठान समयबद्ध रूप से कराया जाए।
मंगलवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा मथुरा नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 52 अंतर्गत चंद्रपुरी एवं प्रहलाद नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था, नालियों की स्थिति एवं जलभराव की समस्या का गहन अवलोकन किया गया। पार्षद प्रतिनिधि धर्मेश चौधरी द्वारा पार्क क्षेत्र में मिट्टी डलवाने की मांग की गई जिससे हरियाली व वृक्षारोपण को बेहतर रूप से विकसित किया जा सके। इस पर नगर आयुक्त ने तत्काल संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पंपिंग स्टेशन सुचारु रूप से संचालित अवस्था में पाया गया। इसी वार्ड के प्रहलाद नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या देखी गई जिस पर पार्षद प्रतिनिधि द्वारा नाली निर्माण की आवश्यकता जताई गई। नगर आयुक्तने इस पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र योजना बनाकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल बाबू गर्ग क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र सफाई निरीक्षक सुभाष चंद अभिलाष सांगवान नेचर ग्रीन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।