मथुरा। वृंदावन स्थित सिटी बस चार्जिंग स्टेशन का मंगलवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बसों की वर्तमान स्थिति, उनके रखरखाव, चार्जिंग प्वाइंट्स, कंट्रोल कमांड सेंटर, वाशिंग एरिया एवं वर्कशॉप का गहन मूल्यांकन किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान जानकारी मिलने पर कुछ बसे खराब पर नाराजगी जताते हुए संबंधित संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए एवं शासन को सूचना देने के लिए कहा गया। डिपो मैनेजर व ऑपरेशन मैनेजर को निर्देशित किया गया कि सभी खराब गाड़ियों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए। निरीक्षण में बसों की वॉशिंग (धुलाई) नहीं पाई गई। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए बसों की वाशिंग के निर्देश दिए गए। कंट्रोल कमांड सेंटर में बसों की लाइव लोकेशन ट्रैकिंग और बसों में स्थापित कैमरों की कार्यशीलता का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया गया। स्पष्ट निर्देश दिए गए कि संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो तथा सभी आवश्यक मेंटेनेंस कार्य समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किए जाएं।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्रीमती कल्पना सिंह चौहान जोनल सैनिटेशन अधिकारी महेश चंद्र उपस्थित रहे।