गोवर्धन। मथुरा रोड़ स्थित लोटेश्वर महादेव मंदिर पर युवा मित्र मंडली की ओर से भव्य शिव दरबार सजाया गया। शिव जी का श्रृंगार कर बर्फ की शिलाओं से झांकी सजाई गई। मनमोहिक श्रृंगार दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
सावन मास के द्वितीय सोमवार को लोटेश्वर मंदिर में शिव, पार्वती व गणेश जी की प्रतिमा का बर्फ से श्रृंगार कर हिमालय पर्वत में शिव दरबार का स्वरूप दिया गया। कैलाश पर्वत की तरह बर्फ की शिलाओं को आसपास लगाकर उनका निवास धाम बनाया गया। पूरे दरबार को विभिन्न फूलों की रंगबिरंगी लरियों से सजाया गया है।
हर्ष पुजारी गोस्वामी व पंकज स्वर्णकार ने बताया कि लोटेश्वर मंदिर पर मित्र मंडली द्वारा बाबा बर्फ़ानी का श्रृंगार किया गया जिसमें देर रात तक दर्शनार्थी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर महंत शंभूनाथ नैतिक पुजारी कान्हा पुजारी कन्हैया शर्मा गोपाल ब्रजवासी अशोक सैनी आदि उपस्थित रहे।