मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत लगातार वर्षा से हुई जलभराव की समस्या के दृष्टिगत अत्यधिक जलभराव प्रभावित स्थल महानगर के भूतेश्वर तिराहा, नया बस स्टैण्ड, पुराना बस स्टैण्ड पर जलभराव को रोकने एवं जल निकासी हेतु महापौर विनोद अग्रवाल तथा नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा स्वयं स्थलीय निरीक्षण किये गये हैं। निरीक्षण के दौरान स्थल पर जलभराव के प्रमुख कारणों एवं तत्काल जल निकासी के उपायों को अविलम्ब किये जाने के निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में जलभराव प्रभावित स्थलों पर जलनिकासी हेतु 06 अस्थाई अतिरिक्त पम्प सैट लगवाये गये हैं, नालों की नियमित / निरन्तर तली-झाड़ सफाई करायी गयी है, नालों के ऊपर अतिकमण को हटवाया गया है, नाला सफाई के उपरान्त नालों को स्लैव के माध्यम से कवर करा दिया गया है। क्षतिग्रस्त नालों की अविलम्व मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये हैं। जलभराव की समस्या दर्ज कराने हेतु भूतेश्वर तिराहा स्थित जलकल विभाग में कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। जिसका नम्बर 8218996344 है। कंट्रोल रूम 24X7 खुला रहेगा। कंट्रोलरूम पर अधिकारियों व कर्मचारियों की शिफ्टवार तैनाती की गयी है, जो शिकायत दर्ज कर सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल नोट करायेगें तथा कंट्रोलरूम पर तैनात कर्मचारियों की टीम मय उपकरण जाकर जलभराव का निस्तारण करायेगी। उक्त कार्य के पर्यवेक्षण हेतु दिनांकवार अधिकारी की तैनाती भी की गयी है।
नगर आयुक्त जग प्रवेश के अनुसार जब-जब वर्षा होगी उसी समय जलभराव प्रभावित स्थलों के दोनों ओर बैरीकेटिंग कराये जाने हेतु निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया ताकि जन सामान्य पानी के अन्दर से न निकल सके। मार्ग के दोनों ओर जेसीवी व अन्य उपकरण के साथ कर्मचारियों की तैनाती भी करायी गयी है। उक्त कार्यवाही हेतु अधिकारियों को नामित कर दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही के पर्यवेक्षण हेतु अपर नगर आयुक्त व सहायक नगर आयुक्त को पर्यवेक्षण अधिकारी नामित कर शिफ्टवार तैनात किया गया है। समस्त टीमों वर्षा के दौरान अपने निर्देशन में जल निकासी की कार्यवाही करायेगीं।