मथुरा। जन शिकायतों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही किए जाने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को संभव” संतुष्टि एवं समृद्धि दिवस के अंतर्गत जन शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण को लेकर वृंदावन जोनल कार्यालय में नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा जनसुनवाई की गई जबकि भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय में अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई ।
जनसुनवाई में नगर आयुक्त द्वारा सभी शिकायत कर्ताओं की शिकायत का संज्ञान लेकर मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कुल 09 शिकायत प्राप्त हुयी जिनमें सीवर सफाई व पेयजल से संबंधित 03 नजूल विभाग से संबंधित 01 अतिक्रमण से संबंधित 02 वृक्षारोपण एवं सफाई स्ट्रीट लाइट से संबंधित एक एक शिकायत प्राप्त हुयी । नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त हुयी शिकायत का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कराया जाये।
जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक अनिल कुमार सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी अनुज कौशिक मुख्य अभियंता अमरेन्द्र गौतम मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नरेंद्र कुमार अधिशासी अभियंता जल राम कैलाश आदि अधिकारी उपस्थित रहे ।