मनोज वार्ष्णेय
मथुरा । जनपद में ईद उल अजहा की नमाज हर्ष उल्लास, आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण अदा की गई। राया कस्वे में ईद-उल-अजहा ( बकरीद ) का त्यौहार सौहार्द के साथ मनाया गया। मुस्लिम भाइयो ने नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक दी। सुबह मांट रोड ईदगाह में मौलाना कासिम ने मुस्लिम भाइयो को ईद की नमाज अदा करायी । मोहल्ला पठानपाड़ा , सुल्तान गंज में बकरीद की नमाज अदा कर देश मे अमन चैन की दुआएं मांगी गयी। और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक दी। इस दौरान चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा पं अरविंद शर्मा वीरेंद्र चौधरी जिलानी शाह अभिषेक पाराशर सभासद सरवन अहमद रिहान अली पवन सारस्वत शाकिर अली अरमान निक्की कमाली शकील शाह आदि मौजूद रहे। सुरक्षा को लेकर कस्वा प्रभारी निशांत पायल मय पुलिस बल के मौजूद रहे।