मथुरा । गुरुवार को महानगर के बाजारों में नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर निगम मथुरा वृंदावन के अपर नगर आयुक्त पीसीएस अधिकारी सौरभ सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानों के सामने सड़क और फुटपाथ पर रखे सामान को जब्त कर जुर्माना बतौर ₹12 हजार की वसूली की गई। अपर नगर आयुक्त की इस कठोर कार्रवाई से बाजारों में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है । अभियान के पश्चात खाली सड़क देखकर राहगीर काफी प्रसन्न नजर आये।
नगर आयुक्त जगप्रवेश के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह के नेतृत्व में डींग गेट से भरतपुर गेट, भरतपुर गेट से कोतवाली तथा कोतवाली से होली गेट तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान दुकानों के सामने सार्वजनिक स्थानों पर रखे गए कूलर, टेबल, कुर्सियाँ आदि समान को जब्त किया गया। साथ ही अवैध रूप से बनाए गए काउंटर, दुकानों के आगे लगाई गई जाली एवं अन्य अतिक्रमित वस्तुओं को हटाया गया। अभियान के अंतर्गत ₹12,000 का जुर्माना भी लगाया गया तथा संबंधित दुकानदारों को भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करने की कड़ी चेतावनी दी गई।
अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह ने बताया कि महानगर में सुगम यातायात, स्वच्छता एवं नागरिक सुविधा को देखते हुए नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर चलाया जाएगा। यदि बाजार में पुन: अतिक्रमण दुकानदारों द्वारा किया गया फिर बड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.