मथुरा । देशभर के साथ-साथ गुरुवार को जनपद भर में पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कई स्थानों पर पर्यावरण के प्रति जागरूक लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इसी क्रम में महानगर में प्रोजेक्ट मथुरा ने एस डी टी टी वोकशनल इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर क्लाइमेट पर चर्चा वाई इकोनारी कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रोजेक्ट मथुरा के संस्थापक सी ए विपुल अग्रवाल ने अभियान की शुरुआत पर बोलते हुए कहा कि यह एक सोच और सम्मान है जो पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को समर्पित है। शिप्रा राठी ने भी गोबर से बनी मूर्तियों की जानकारी दी तो वहीं लता गोयल ने स्टील बॉटल उपयोग को बढ़ावा दिया । डॉ नेहा ने नो फूड वेस्ट नीति सांझा की। शिल्पा झुनझुनवाला ने घरेलू उपायों से पर्यावरण के संरक्षण के बारे में बताया, ममता गुप्ता ने बिरला मंदिर में हुए संगठनात्मक बदलाव सांझा किया तो वही रसना बैजल ने रियूसेविल वैग्स बैग्स को अपनाने और सांझी आर्ट को प्रमोट करने की पहल के बारे में बताया। जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थानीय कला को भी बढ़ावा मिल रहा है। निकिता रोहिला ने प्लास्टिक उत्पादों को छोड़कर मेंस्ट्रुअल कप जैसे सस्टेनेबल विकल्पों का उपयोग के बारे में बताया। अनुषा पिंटो (ई वाई कंसलटेट नगर निगम मथुरा वृंदावन) ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मथुरा में महिलाओं के नेतृत्व में पर्यावरणीय पहला देखना बेहद प्रेरणादायक है। कार्यक्रम में कविता सक्सेना सोनम गर्ग मीनाक्षी अग्रवाल अंकिता गौतम सहित कई महिलाओं ने सहभागिता निभाई और प्रोजेक्ट मथुरा टीम के प्रयासों की सराहना की।