मथुरा। जनपद की सांसद हेमामालिनी अपने चार दिवसीय दौरे पर आज शाम मथुरा आ जाएंगी। सांसद प्रतिनधि जनार्दन शर्मा के अनुसार 2 जून की सांय वह अपने ओमेक्स स्थित आवास पर आ जाएंगी। मंगलवार 3 जून को अपने आवास पर आम नागरिकों से भेंट करेंगी।
इसी दिवस सांय 5 गोवर्धन में होने वाली जिला प्रशासन की मुड़िया मेला बैठक में शिरकत करेंगी । बुधवार 4 जून को प्रातः 11 बजे मांट के पौराणिक स्थल वंशीवट में भ्रमण रहेगा। गुरूवार 5 जून को पूर्वान्ह11 बजे बकरी अनुसंधान केंद्र मखदूम फरह द्वारा दीन दयाल धाम सभागार फरह में आयोजित विकसित कृषि संकल्प अभियान में मुख्य अथिति के तौर पर शामिल होंगी।