वृंदावन। श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास के गठित होने को लेकर मची हलचल के बीच मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह एवं डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय डीएम सी पी सिंह एसएसपी श्लोक कुमार ने बांकेबिहारी मंदिर में सेवायत गोस्वामियों के साथ बैठक की। उन्होंने गोस्वामियों से सुझाव मांगे साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा और पर्यटन को बढावा देने के लिए किए जा रहे कार्य में सहयोग एवं सामंजस्य बनाने को कहा। बैठक में नगर आयुक्त एवं प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
शुक्रवार दोपहर केा मंदिर के पट बंद हो जाने पर जगमोहन में हुई बैठक में मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं डीआईजी शैलेंश कुमार पांडेय ने मंदिर के सेवायत गोस्वामियों से बात की। गोस्वामियों की ओर से हिमांशु गोस्वामी ने कहा पूरा गोस्वामी समाज बाकेबिहारी मंदिर न्यास, कॉरिडोर का विरोध कर रहा है। मंदिर के दानराशि से कॉरिडोर के लिए क्षेत्र के छोटे-बड़े मंदिरों, घरों को तोड़ा जायेगा। यह महापाप होगा। यह पाप हमारे ठाकुर के साथ हमें भी लगेगा। सेवायत गोस्वामियों ने कहा कि पिछले साल मंदिर में हुई धटना के लिए जिम्मेदार लोग क्यों सामने नहीं लाये गये। उनके विरूद्ध क्यों कार्रवाई नहीं हुई। उन घटनाओं की सजा गोस्वामी समाज को क्यों दी जा रही है।
वार्ता के दौरान अखिल गोस्वामी, मुकुंद गोस्वामी, चंद्रप्रकाश गोस्वामी, आशीष गोस्वामी, धु्रव गोस्वामी, अतुल गोस्वामी, मयूर गोस्वामी, बलराम गोस्वामी, मयूर गोस्वामी, बंटी गोस्वामी, निखिल गोस्वामी, रवि गोस्वामी, कपिल गोस्वामी आदि मौजूद रहे।