मथुरा। नगर निगम मथुरा वृंदावन के नगर आयुक्त जग प्रवेश वृहस्पतिवार को अचानक नगर निगम के सिटी ज़ोन कार्यालय जनरल गंज स्थित इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने पहुंच गए। यहाँ उन्हे कई चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल बंद मिले। इस पर उन्होंने संबंधित एजेंसी को कड़ी चेतावनी दी ।
महानगर के जनरल गंज स्थित सिटी जोन कार्यालय में पहुंचकर नगर आयुक्त ने आईटीएमएस से इंटीग्रेटेड कैमरों की लाइव फीड का अवलोकन किया। मथुरा वृन्दावन क्षेत्र के प्रमुख तिराहों व चौराहों पर लगाए गए ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की स्थिति का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान पता चला कि कुछ स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल सक्रिय नहीं हैं। इस पर नगर आयुक्त ने इस सिस्टम को संचालित कर रही संस्था ( टेक्नोसिस इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ) को कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल सही कराने के निर्देश दिए।
साथ ही सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत इंटिगरेट किए गए कैमरों की जानकारी ली। उन्हे अवगत कराया गया कि वर्तमान में नगर निगम द्वारा शहर में 1000 कैमरे इंटीग्रेट किए जा चुके हैं। इस पर नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि कैमरों की संख्या में और भी वृद्धि की जाए जिनसे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मज़बूती मिले। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता निर्माण अमरेंद्र गौतम उपस्थित रहे ।