नई दिल्ली । सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि यह लगातार दूसरी तिमाही है, जब वह लाभ में रही है। कंपनी को एक साल पहले इसी अवधि में 849 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, वर्ष 2007 के बाद 18 साल में पहली बार कंपनी को लगातार दो तिमाहियों में शुद्ध मुनाफा हुआ है। कंपनी ने तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।