हरदोई । 2015 बैच के आईएएस अधिकारी अनुनय झा ने शुक्रवार को हरदोई के नए जिला अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है। नए जिला अधिकारी श्री झा यहां से पूर्व महाराजगंज के जिलाधिकारी थे। जिला अधिकारी श्री झा ने जिला कोषागार में डबल लॉक का चार्ज लिया उसके पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
उन्होंने अधिकारियों से संक्षिप्त भेट के दौरान कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले कार्य हर संभव नियत समय पर पूर्ण हो जाने चाहिए। इसके अलावा सी एम डेस बोर्ड पर रैंकिंग में भी हरदोई की प्रथम स्टेज होनी चाहिए। उन्होंने पत्रकारों को अनौपचारिक वार्ता के दौरान बताया कि उनका ट्रेनिंग कार्यकाल मथुरा में व्यतीत हुआ। उसके बाद वह झांसी में जॉइंट मजिस्ट्रेट बने फिर सीडीओ अलीगढ़। अलीगढ़ से शासन ने एक बार फिर उनकी तैनाती मथुरा जनपद में नगर निगम के नगर आयुक्त के रूप में की। सितंबर 23 में शासन ने उनको जिला अधिकारी महाराजगंज के पद पर तैनात कर दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थी को मिल सके।